Maruti Suzuki S Presso कार लांच हुई किफायती किंमत में, जानिए पूरी बात
By Shreeansh
October 22, 2024
मारुति सुजुकी कंपनी की S-Presso कार आती है 998 cc के दमदार इंजन के साथ में जो आपको 56 bhp की पॉवर और 82.1 Nm का टॉर्क उत्पन्न करके देती है।
इसके अलावा यह कार सफर के दौरान 32.73 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज और 1800 km की लंबी र
ेंज प्रदान करती है।
यह कार आपको 854 kg के कुल वजन और 180 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ में देखने को मिलती है। जिस
के अंदर 55 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है।
अगर आप इसको खरीदते हो तो इसमें कुल अलग अलग 7 कलर देखने को मिल जाते है। जो इस कार को और भी ज़्यादा अनोखा बनाते है।
सुरक्षा और सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट के अंदर में वेंटीलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाती है।
वही हम किंमत की बात करे तो इसकी शुरुआती किंमत Rs. 4.26 Lakh रुपए होने वाली है। जिसके टॉप मॉडल की किंमत Rs. 6.11 Lakh देखने को मिल
ेगी।
Read Also
Hyundai Creta के लोग हुए दीवाने एसा क्या है ख़ास इस कार में, जानिए
Learn more