130 km की तेज रफ्तार के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350, जानिए
By Shreeansh
October 21, 2024
Hunter 350 के अंदर में हमे 349.34 cc का दमदार इंजन और राइड के दौरान यह इंजन 27 Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है।
इसमें ARAI सर्टिफ़ाइड 36 kmpl की शानदार माइलेज और 130 kmph की टॉप स्पीड हमे मिल जाती है। जिसकी वजह से हम लंबी यात्रा कर सके।
इसके अलावा 13 लीटर कैपेसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक दिया गया है और साथ ही इंजन को ठंडा रखने के लिए आपको एयर ऑइल कूल्ड कूलिं
ग सिस्टम मिल जाता है।
राइड को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाती है।
इसमें फीचर्स के तौर पर आपको सेमी डिजिटल कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, स्टैंड अलार्म और USB चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा मिलती है।
किंमत की बात करे तो इसके अंदर में आपको कुल 3 वैरिएंट मिल जाते है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम किंमत ₹ 1,49,900 रुपए होने वाली है।
Read Also
Honda की CD 110 देती है 60 kmpl की शानदार माइलेज, जानिए किंमत
Learn more