सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली Triumph Speed 400 में ऐसा क्या है खास ?

By Shreeansh  October 23, 2024

Triumph की Speed 400 बाइक के लोग दीवाने हो रहे है क्यूंकि इसमें है 398.15 cc का दमदार इंजन जो पावरफुल परफॉरमेंस देता है।

इस बाइक के अंदर 30 kmpl की शानदार माइलेज और 390 km की राइडिंग रेंज देखने को मिल जाती है। जो की लंबी यात्रा के लिए पर्याप्त है।

वही आपको फ्रंट में 300 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 230 mm की डिस्क ब्रेक ड्यूल चैनल ABS के साथ में देखने को मिल जाती है।

इस बाइक के अंदर पसंदगी के लिए रेसिंग येलो / मैटेलिक वाइट, फैंटम ब्लैक / प्यूटर ग्रे, पर्ल मैटेलिक वाइट / प्यूटर ग्रे और रेसिंग रेड / रेड मैटेलिक वाइट जैसे 4 कलर मिल जाते है।

इस बाइक में फीचर्स के लिए सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज, कॉल / SMS अलर्ट और Ride-by-Wire थ्रोटल जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किंमत की बात करे तो यह Triumph Speed 400 आपको ₹ 2,34,497 रुपए की एक्स शोरूम किंमत के साथ देखने को मिलने वाली है।

Read Also

Maruti Suzuki S Presso कार लांच हुई किफायती किंमत में, जानिए पूरी बात