150 km की रेंज के साथ लांच हुई नई TVS IQube ST, जानिए पूरी जानकारी

By Shreeansh  October 24, 2024

इस TVS IQube ST के अंदर में आपको 3 kw की पावरफुल मोटर मिल जाती है। जिसके साथ में 5.1 kwh की कैपेसिटी वाली बैटरी को जोड़ा गया है।

इसके अलावा यह सिंगल चार्ज के अंदर में 150 km तक चलने में सक्षम है और यह मात्र 4.5 सेकंड में 0-40 kmph की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है।

यह स्कूटर 82 km/h की तेज रफ्तार के साथ में चलता है और साथ ही इसके अंदर IP67 वाटर रेजिस्टेंस वाली बैटरी देखने को मिलने वाली है।

इस स्कूटर में समान रखने के लिए 32 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और वही आगे की तरफ़ में कैर्री हुक भी मिल जाता है।

इसके अलावा इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, लाइव लोकेशन स्टेटस, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, GSM कनेक्टिविटी, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।

वही हम किंमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस Rs.1,85,373 रुपए होने वाली है। जिसको आप आसान EMI से भी ख़रीद सकते हो।   

Read Also

सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली Honda SP 125 में यह है ख़ास फीचर, जानिए